आकिब पिता अकलीम पठान ने बढ़ाया निमाड़ का गौरव।।
-कसरावद तहसील के छोटे से ग्राम चंदनपुरी के आकीब पिता अकलीम पठान ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में निमाड़ का गौरव बढ़ाया ।।मध्य प्रदेश बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन राजपुर बड़वानी में हुआ था।। जिस में आकीब पठान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।।। आकीब पठान ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता को दिया।
आकीब पठान ने अपनी ट्रेनिंग खरगोन में की।।। एक साधारण परिवार में जन्मे आकीब निमाड़ के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहे।। जाकिर खान पत्रकार के नवासे आकीब पठान
ने फिटनेस का महत्व बताया कि फिटनेस आजकल के युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण विषय है, प्रतिदिन व्यायाम करके अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं, एवं अनेक बीमारियों से शरीर को बचा सकते है।। बॉडीबिल्डिंग में आकीब को बचपन से रुचि थी, उनके कठिन परिश्रम एवं माता-पिता के लगातार सहयोग से उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संवाददाता सेवकराम चौबे