Report – अंकित श्रोत्रिया
श्री श्री हरि नाम मंदिर महोत्सव में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया उसके बाद बाहर से आए मंडली द्वारा हरि नाम भजन कीर्तन किया गया नगर में हरि नाम मंदिर से एक एक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें रथ पर ठाकुर जी महाराज विराजमान थे पीछे श्रद्धालु गण कीर्तन करते हुए चल रहे थे सबसे आगे जल को लेकर आगे आगे चल रहे थे रास्ते में भक्तगण पुष्प वर्षा भी करते जा रहे थे जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया|
गीता चौराहे पर पहुंचने के बाद वह वापस हरिनाम मंदिर पर समाप्त हुई जहां पर भजन कीर्तन किया गया उसके उसके बाद दोपहर में भंडारे का आयोजन किया गया शाम को गुरु जी की पूजा अर्चना की गई जिसमें सर्व वैष्णवदासानु दास श्रीमती सीमा घोष डॉक्टर नित्यानंद घोष अमिताभ घोष नंदनी घोष अंबिका परमार डॉक्टर बृजपाल पोनिया बृजपाल सिंह परमार आदि लोग उपस्थित रहे