Riport By-इदरीश विरानी
जनपद पंचायत भीमपुर की ग्राम पंचायत बटकी में ग्राम पंचायत बटकी एवं नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुर्दा के सहयोग से 150 बोरियों का बोरी बंधान किया गया,एवं बटकी नाला पर ही बने स्टॉप डेम पर शटर लगाई गई
नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुर्दा के अध्यक्ष लवकेश मोरसे ने बताया की मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला जिला समन्वयक एवं विकास खण्ड समन्वयक के मार्गदर्शन में विकास खंड भीमपुर के समस्त प्रस्फुटन ग्रामो में एवं बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों के द्वारा जल सरंक्षण पर बोरी बंधान एवं स्टॉप डेमो पर कड़ी शटर लगाने का कार्य किया जा रहा है|
जिस प्रकार से आज का परिदृश्य हो गया है कही अधिक वर्षा एवं कही सूखे की नॉबत बनती है हमे हमेशा प्रयाश करना है वर्षा जल को रोखकर उसे वाटरशेड,रेनवाटर हार्वेस्टिंग,शोकपिट आदि के माध्यम से अधिक से अधिक पानी को रोखे और हमारी पृथ्वी को रिजॉर्ज करे हम सबका प्रयास हो पानी बचाने के लिए कार्य करे नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुर्दा के अध्यक्ष लवकेश मोरसे के द्वारा अभी माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा चलाया जा रहा नशामुक्ति कार्यक्रम के प्रयास को पूरे गाँव गाँव मे चलाया जा रहा है|
एवं ऊर्जा सरंक्षण पर भी समझाइस दी जा रही है बोरी बंधान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बटकी के सचिव शिवा कवडे,ग्राम पंचायत बटकी के सचिव किशोर मर्सकोले,दिपेलाल उइके,स्यामलाल मर्सकोले,कलीराम इवने,विजय साठेकर,गंगा साठेकर उपस्थित रहे