राजाखेड़ा विधायक ने किया नव निर्वाचित मरेना उप-तहसील का उद्घाटन

Riport By-राघवेंद्र सिंह,राजाखेड़ा

धौलपुर राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने आज राजाखेड़ा उप खंड क्षेत्र के कस्बा मरेना को नव निर्वाचित उप तेहसील का उद्घाटन किया वही विधायक बोहरा ने कहा की अब करीब 25 ग्राम पंचायतो को अब राजाखेड़ा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अब जनता का सब काम मरेना उप तहसील में ही हो जाया करेगा वही विधायक बोहरा ने कहा की अस्पताल में नई एक्सरे मशीन नही उसके लिया भी विधायक कोटे से 10 लाख रुपए देने के दिशा निर्देश दिए|

विधायक बोहरा ने कहा में जनता जनार्दन के साथ खड़ा हु अगर किसी को कोई भी समस्या हो तो वे झिजक होके मुझे वॉट्सएप या फोन करके बता सकते है साथ ही धोलपुर जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि ये नव निर्वाचित उप तहसिल पर विधायक रोहित बोहरा ने कड़ी मेहनत करके इसको आज यह पर बनवाया है |

विधायक रोहित बोहरा के साथ धौलपुर जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल उप जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर जिला प्रमुख श्रीमती भगवान देवी राजाखेड़ा नगर पालिका चेयर मैन वीरेंद्र सिंह जादौन राजाखेड़ा उपखण्ड अधिकारी देवी सिंह पंचायत समिति विकाश आधिकारी राकेश कुमार सिंघल स्वच्छ प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा राजाखेड़ा तहसील दार दिनेश चंद्र एवम आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!