प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चांद में लायंस क्लब परासिया के द्वारा 50 से ज्यादा मरीजो की निशुल्क जाँच की गई

ब्रेकिंग न्यूज
R 9 भारत
राष्ट्रीय न्यूज चैनल
शेख कासिम मंसूरी
तहसील रिपोर्टर चांद
MN- 7869225443

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चांद में लायंस क्लब परासिया के द्वारा 50 से ज्यादा मरीजो की निशुल्क जाँच की गई ।                 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांद में लायंस क्लब परासिया के द्वारा 50 से ज्यादा मरीजों की आंखों की जाँच की गई एवं आपरेशन के लिए लायंस क्लब परासिया भेजा गया । जिसमें पूर्व मंत्री चंद्रभान चौधरी जी , नगर परिषद अध्यक्ष ढाकुर दानसिंह जी एवं भाजपा मंडल चांद के सभी पधादिकारि उपास्थित रहे । सभी लोगों ने लायंस क्लब परासिया का आभार व्यक्त किया । पूर्व मंत्री चंद्रभानचौधरी जी , नगर परिषद अध्यक्ष ढाकुर दानसिंह जी के द्वारा धर्म पथ गामिनी देवी पूजा किशोरी जी श्री धाम वृन्दावन को सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!