मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना शमशाबाद के थाना प्रभारी ने महानीम चौराहा पर दो पहिया वाहनो की प्रदर्शनी लगाकर लोगों से की अपील आपको बता दें शमशाबाद थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने शमशाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महानीम चोराहे पर क्षतिग्रस्त दोपहिया वाहनों की प्रदर्शनी लगाकर क्षेत्र के लोगों से नशे में बहान ना चलाने की अपील की है साथ ही थाना प्रभारी ने एक सराहनीय पहल भी की है शमशाबाद थाना क्षेत्र के महानीम चौराहे पर दुर्घटनाग्रस्त दोपहिया वाहनों को चारों तरफ रखकर चलाई गई एक अनोखी पहल वहीं दूसरी ओर लोगों ने इस प्रदर्शनी की सराहना करते हुए नशे में बहान ना चलाने की बात कही है शमशाबाद थाना प्रभारी ने महानीम चौराहे पर दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिलें रखकर लोगों को संदेश दिया है की
शमशाबाद थाना क्षेत्र से गुजरने वाले सभी वाहन चालक नशे में गाड़ी ना चलाएं और साथ ही हेलमेट लगाकर दोपहिया चलाएं वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि तेज रफ्तार से वाहन ना चलाएं धीरे चलिए सुरक्षित चलिए
थाना प्रभारी ने एक ऐसा सराहनीय कदम उठाया है की आज तक ऐसी प्रदर्शनी दिखाई नहीं दी है वही थाना प्रभारी ने क्षेत्र की जनता को इस तरह से अपना परिवार समझकर संदेश दिया है शमशाबाद थाना प्रभारी कि इस प्रदर्शनी को क्षेत्रवासी एक सराहनीय पहल बता रहे हैं