20 नवंबर से 8 दिसंबर तक विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन

Riport By- साहिल

छिन्दवाड़ा/ 19 नवम्बर 2022/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण के मार्गदर्शन में म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जारी वित्तीय वर्ष में माह नवंबर में 20 से 26 नवंबर तक और माह दिसंबर में 5 से 8 दिसंबर तक प्रात: 11 से शाम 4 बजे तक जिले की सभी 11 जनपद पंचायतों में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है । इसी कड़ी में जिले की जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत कन्हरगांव में 20 नवंबर को विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है ।

म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार ने बताया कि इस रोजगार मेले में 50 युवा बेरोजगार युवक-युवती का चयन कर उनका प्राथमिकता से नियोजन कराया जायेगा तथा कम्पनी में चयनित प्रतिभागियों का फॉलोअप कर 3 दिनों के भीतर नियोजन के लिये संबंधित कंपनियों में भेजा जायेगा । रोजगार मेले में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा । संबंधित क्षेत्र के आवेदक इस शिविर का लाभ ले सकते हैं । उन्होंने जनपद पंचायत परासिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और विकासखंड प्रबंधक को निर्देश दिये हैं कि अपने नोडल ग्रामों में रोजगार मेले की तिथि का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और ग्राम पंचायत सचिव/रोजगार सहायक को सूचित कर ग्राम पंचायत स्तर पर मुनादी भी करायें जिससे अधिक से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!