बालूमाथ से प्रफुल्ल पांडेय की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
बालूमाथ। बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत प्रखंड स्तरीय दिन बुधवार को राजकीयकृत उच्च विद्यालय के मैदान में बीडीओ राजश्री ललिता बाखला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन संपन्न किया गया। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत बालू बनाम पंचायत भगेया के द्वारा मैच खेला गया में भगेया की बालक टीम ने एक गोल से जीत प्राप्त किया वही धांधू और बसिया बालिका टीम के द्वारा फुटबॉल मैच खेला गया जिसमें धाधू बालिका की टीम जीत दर्ज की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि इस तरह के खेल से युवाओं का बौद्धिक, आंशिक और शारीरिक विकास होता है । सरकार द्वारा इस तरह का कार्यक्रम कराना एक सराहनीय प्रयास है, इस मौके पर रेफरी राज किशोर पासवान,पंचायत सचिव रीना कुमारी,भगेया पंचायत सेवक गोपाल सिंह, ब्रह्मदेव राम,बसिया मुखिया सुमन देवी,बालू मुखिया संध्या देवी, संतोष भुइँया, वीरेंद्र प्रजापति,सहित कई फुटबॉल प्रेमी और ग्रामीण मौजूद रहे।