जिले में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया। जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन सूचना भवन में आयोजित हुई। उपायुक्त सिमडेगा श्री सुशांत गौरव ने कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होने कहा कि दिव्यांगजन समाज के अभिन्अंग है। उन्होने कहा कि कार्यक्रम की अगली कड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए उन्हे जागरूक करेंगे, उनके बारे में सभी को बतायेंगे साथ हीं उन्हे सरकार के द्वारा दी जाने वाली दिव्यांग योजना का लाभ दिया जायेगा। यह प्रयास है कि दिव्यांग के पास उनके सहारे की सुविधा हो, पेंशन योजना का सभी को लाभ मिले, कोई छुटे न जैसे क्रियाकलापों के साथ जिले में दिव्यांगों को लाभ पहुंचाने की कवायद जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है। उन्होने कहा कि सभी मिलकर उन्हे जागरूक करें जो दिव्यांग है, बल्की हम समाज को भी जागरूक कर सकते है, कि दिव्यांगजन जो है वे हमारे समाज के अभिन्अंग है, समाज के सहभागी है। उन्होने उपस्थित दिव्यांग जनों को मॉटीवेट करते हुए कहा कि नाकारात्मक बातों से दूर रहना है। धृतराष्ट्र की गाथा से अवगत कराया। उन्होने हेेलन केलर के बारे में बताया कहा कि हेलन मैडम जन्म से अन्धी थी, समय से अन्धी थी या वो अन्धी थी बात ये नहीं है बात यह है कि उन्होने समाज को क्या दिया। हेलन केलर ने आंखो से देखने से जो परेशानी है, देखने में दिक्कत है, उन सभी के लिए एक तरीका ढुढा कि वे कैसे अपने जिन्दगी को सामान्य तरीके से जी सकते है, उन्हे ब्रेन लिपि बनाई, छुकर आदमी व्यक्ति की पहचान बता सकता है। उन्होने कहा कि 2007 बैच के आईएएस ऑफिसर श्री राजेश कुमार सर के साथ हमने काम किया है, वो ब्रेन लिपि से सारा काम करते थे, वे बोकारो जिला के उपायुक्त भी रहें, आगे उपायुक्त ने कहा कि मन में बैठी कुण्ठा, मन में बैठी हुई कमी अगर आप इससे जीत गये तो पुरी दुनिया में बहुत सारी चीजे है, जो आपको मदद करने के लिए तैयार है, उपायुक्त ने कहा कि सभी सरकारी भवनों में दिव्यांग जनों के लिए रैम की सुविधा हो। 2016 एक्ट के तहत् जो सरकार के द्वारा प्रावधानित है, उन सूची को हिन्दी एवं स्थानीय भाषा में पंपलेट सभी लोगों के बीच वितरण करायें। उन्होने कहा कि जिले के सभी दिव्यांग जनों की सूची तैयार कर रोस्टर निकाल लें। अन्त में उन्होने कहा कि समाज को जागरूक एंव लाभ दिलाते हुए दिव्यांगजन को समाज में खड़ा कर लाभ दिला सकते है। दिव्यांगजनों के बीच कुर्सी रेस का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले दिव्यांग को पुरस्कार वितरण किया गया। सिमडेगा जिले में पदाधिकारी, कर्मी, समाज सेवी दिव्यांग जन है और वे समाज के लिए अच्छा कार्य कर रहें, उन्हे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त ने दिव्यांग जन को गुलाब देकर विश्व दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं दी, ट्राईसाईकिल का वितरण खुशबू कुमार, सोना झरिया बाड़ा, क्रेसेन्सिया टेटे, लेव टेटे, साधो लोहरा, राघव कुमार, राधेलाल साव, कृष्णा सिंह, अंजलुस कुजूर के बीच किया गया। व्हील चेयर का वितरण आकृति सोंरेग, जोसेफ बडिंग एवं वैशाखी सुकरा पहान के बीच किया गया। 9 दिव्यांग का मौके पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया। वहीं विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन हुआ। हिमोग्लोबिन, बीपी, शुगर का चेकअप 31 लोगों का किया गया। साथ हीं 51 दिव्यांगजन के बीच कम्बल का वितरण किया गया। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर इंडियन सोसाईटी ऑफ एग्रीबीजनेश प्रोफेशनल संस्था की ओर से 50 हजार कोविड जागरूक पंपलेट दिया गया। साथ हीं 7 पीस ऑक्सीजन कंसेट्रेटर, 500 पीपीटी कीट स्वास्थ्य विभाग को सुपूर्द की गई। अनुमण्डल पदाधिकारी श्री महेन्द्र कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी श्रीमती सीमा दीपिका टोप्पो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती रेणु बाला, सदर बीडीओ श्री अजय कुमार रजक, अंचलाधिकारी श्री प्रताप मिंज, सदर के डॉक्टर खाखा व अन्य डॉक्टर, स्वास्थ्य फेलो मीनाश्री होरो, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका व अन्य उपस्थित थें।