कस्बे के स्टेट हाइवे पर जाम हुआ आम, आज भी दिनभर लगा रहा जाम

कस्बे के स्टेट हाइवे पर जाम हुआ आम, आज भी दिनभर लगा रहा जाम
बयाना। कस्बे के स्टेट हाइवे पर दिनभर मोटर वाहनों का जाम लगना अब आम बात हो गई है। जिससे इस मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरो व नागरिकों सहित अन्य लोगों को भी काफी परेशानीयों का सामना करना पडता है। आज भी यहां दिनभर जाम लगा रहा था। जाम के यह हालात बयाना के अम्बा सिनेमा से भीमनगर तिराहे तक के स्टेट हाइवे पर बने रहते है। स्टेट हाइवे के इस हिस्से पर कहीं दुकानदारों तो कहीं गडिया लुहारों ने तो कही बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेताओं ने तो कहीं वर्कशॉप चलाने वाले मिस्त्रीयो ने तो कही ट्रांसपोर्टरों ने अतिक्रमण कर इस मार्ग को सकडा कर दिया है। जिससे इस स्टेट हाइवे की पटरियां तो कहीं नजर ही नही आती । वही रोड पर वाहनों की इस कदर रेलमपेल बनी रहती है कि जाम में से निकलना मुश्किल हो जाता है। फार्मासिस्ट छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष नवीन तिवारी ने बताया कि इस स्टेट हाइवे पर दिनभर अधिकांशतः इमारती पत्थर व बोल्डर एवं बजरी आदि के ओवरलोड वाहनों की कतारें लगी रहती है। वही ट्रैक्टर ट्रॉलीयों व अन्य वाहनों का भी जमावडा बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!