लोहा सिंह के हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Riport By-शिवविलाश शर्मा

बाँदा।
थाना पैलानी क्षेत्र में दिनांक 08.12.2022 को हुई हिस्ट्रीशीटर लोहा सिंह की हत्या का थाना पैलानी पुलिस द्वारा किया गया सफल अनावरण । घटना में शामिल 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार शेष 02 अभियुक्तों की तलाश जारी ।
हिस्ट्रीशीटर लोहा सिंह की उनके सगे व मौसेरे साले और उनके साथियों द्वारा की गई थी गोली मारकर और कुल्हाड़ी से बुरी तरह हमला कर हत्या । मौसेरे साले मोनू सिंह ने रची थी घटना की पूरी योजना । अभियुक्त मोनू सिंह जनपद हमीरपुर का है हिस्ट्रीशीटर व टॉप-टेन अपराधी ।
लोहा सिंह अपनी पत्नी को उसके चरिव पर संदेह को लेकर आये दिन करता था प्रताड़ित जिसके चलते उसके और ससुरालीजनों के बीच चल रहा था विवाद इसी में की गई हत्या ।
अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचे व कुल्हाड़ी बरामद । ग्राम चन्दवारा में शराब के ठेके के पास से की गई अभियुक्तों की गिरफ्तारी ।
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा चोरी, लूट, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर श्री गवेन्द्र पाल गौतम के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 08.12.2022 को शाम 04.00 बजे थाना पैलानी क्षेत्र के चन्दवारा में हुई हिस्ट्रीशीटर की हत्या का अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि 02 अभियुक्तों की तलाश जारी है । गौरतलब हो कि दिनांक हिस्ट्रीशीटर लोहा सिंह अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित करता था जिसे लेकर उसे और उसके ससुराली जनों में विवाद चल रहा था । दिनांक 07.12.2022 को भी उसके व उसके ससुराली जनों के बीच भी विवाद हुआ था । विवाद के कारण लोहा सिंह का मौसेरा साला मोनू सिंह उससे काफी क्रुद्ध था और उसकी उसकी हत्या की योजना तैयार कर रहा था इसके लिए उसने दिनांक 07.12.2022 को उसने हमीरपुर के रहने वाले अपने 04 अन्य साथियों को भी बुला लिया था । दिनांक 08.12.2022 को शाम 04 बजे मोनू सिंह तथा लोहा सिंह के सगे साले सौरभ सिंह ने अपने 04 अन्य साथियों के साथ चन्दवारा में खेत में लोहा सिहं को अकेला पर उसे घेर लिया तथा तमंचे से उसके ऊपर फायर करने लगे जब वह घायल होकर गिर गया तो उसे खंती में ले जाकर ढकेल दिए और कुल्हाड़ी से वारकर उसकी हत्या कर दी तथा लाश को छुपाकर वहां से फरार हो गये । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा घटना के अनावरण और गिरफ्तारी हेतु 04 पुलिस टीमों को लगाया गया था । उक्त प्रकरण में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । मोनू सिंह जोकि जनपद हमीरपुर का हिस्ट्रीशीटर और टॉपटेन अपराधी है और एक अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है ।

02 अदद् अवैध तमंचा 315 बोर
06 अदद् खोखा कारतूस 315 बोर
02 अदद् जिन्दा कारतूस 315 बोर
02 अदद् कुल्हाड़ी
01 अदद् मोबाइल फोन*
1. मु0अ0सं0 347/2022 धारा 147/148/149/307/302/201 भा0द0वि0 थाना पैलानी जनपद बांदा ।
2. मु0अ0सं0 349/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पैलानी जनपद बांदा ।
3. मु0अ0सं0 350/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पैलानी जनपद बांदा ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. सौरभ सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी चन्दवारा थाना पैलानी जनपद बांदा । (मृतक का साला)
2. दीपक मिश्रा पुत्र प्रमोद कुमार मिश्रा निवासी गौरादेवी नई बस्ती थाना कोतवाली सदर जनपद हमीरपुर ।
3. कुंवर सिंह उर्फ नन्हे पुत्र संतोष कुमार निवासी पातालेश्वर मन्दिर के सामने मिश्रराना थाना कोत0 सदर जनपद हमीरपुर ।
4. योगेश उर्फ बिट्टू पुत्र रतनलाल धूरिया निवासी काशीराम कालोनी नीयर लक्ष्मीबाई पार्क कोत0 सदर जनपद हमीरपुर ।

1. मोनू सिंह पुत्र बोनी सिंह निवासी माझखोर रमेडी थाना कोतवाली सदर जनपद हमीरपुर । (मुख्य आरोपी/मौसेरा साला )
2. सूरज द्विवेदी पुत्र अशोक द्विवेदी निवासी पातालेश्वर मन्दिर के सामने मिश्रराना थाना कोत0 सदर जनपद हमीरपुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!