Riport By-शिवविलाश शर्मा
बाँदा।
केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे एवं उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने मौनीबाबा धाम पहुंच कर अवधूत महाराज स्वामी का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया।
केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि स्वामी अवधूत महाराज बुन्देलखण्ड के पिछड़े क्षेत्र मौनीबाबा धाम को विश्व के पर्यटन नक्शे में देखना चाहते हैं। यहां के पिछड़े क्षेत्र को विकसित करने हेतु स्वामी जी द्वारा किया जा रहा प्रयास ऐतिहसिक है।
स्वामी जी समाज के प्रत्येक क्षेत्र के लोगों को ऊर्जाशक्ति देकर परहित को साकार करने की प्रेरणा देते हैं।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री शिव शंकर सिंह पटेल,भाजपा नेता बच्चा सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, शिवप्रकाश सिंह संजय, पूर्व प्रधान बेंदा विवेक सिंह, दिलीप गुप्ता, आलोक मिश्रा, रजनीश द्विवेदी, राकेश चंद्र द्विवेदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।