बिजली समस्या को लेकर व्यापारी वर्ग में आक्रोश

Riport By-इदरीश विरानी

दामजीपुरा/इन दिनों बिजली समस्या को लेकर व्यापारी और किसान चिंतित और परेशान हैं। आए दिन बिजली कटौती होने से किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही जिसके चलते किसान फसलों में पानी नही दे पा रहे हैं।एक और जहा व्यापारी वर्ग का भी काम काज ठप हो गया है।वही आम लोग भी परेशान है।

बिजली समस्या को लेकर क्षैत्र के किसानों ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है की जिससे बिजली समस्या दूर हो,लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है ।

वही शुक्रवार को व्यापारी वर्ग ने दामजीपुरा बिजली सब स्टेशन पर जाकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है।

दामजीपुरा क्षैत्र के निवासी पिछले दो महीने से बिजली कटोती.
की समस्या से परेशान है घंटो तक बिजली की नही आती है और आती भी है तो शाम होते ही चली जाती है। जबकी झाकस और देसली फीडर में हमेशा बिजली रहती है।

क्षैत्र के किसानों ने व्यापारी ने बिजली समस्या से जल्द से जल्द निराकरण किया जाये। अगर जल्द से जल्द निराकरण नहीं होता है तो दामजीपुरा में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में लक्ष्यण,शुभम संजय साटेकर,रामसिंग धुर्वे,असलम खान,इब्राहिम,तुलसीराम, पवन,कृष्णा ,योगेश,अनय,संतुलाल,सहित आदा सैकड़ा लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!