राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अल्हेपुरा समुदाय प्रवास के अंतर्गत पीरामल फाउंडेशन सदस्य निकिता (गांधी फेलो) के द्वारा विद्यालय में आज दिनांक 16 दिसंबर 2022 को प्रधानाध्यापक शास्त्री लाल कौशल जी की अध्यक्षता एवं सभी शिक्षकों की उपस्थिति में बाल संसद गठन का चुनाव किया गया चुनाव की प्रक्रिया के अंतर्गत बाल संसद गठन के सदस्य उम्मीदवार पद पर नियुक्त छात्रों सदस्यों का चुनाव किया गया इसके पश्चात चुनाव के रिजल्ट की घोषणा की गई । बाल संसद गठन के सदस्यों के पद प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री ,पुस्तकालय मंत्री, जल एवं कृषि मंत्री , स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री , सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री , 
प्रतिभागी सदस्य
प्रधानाध्यापक छात्र शास्त्री लाल कौशल जी,
शिक्षक
श्रीमान जितेंद्र जी (एम डी एम), श्रीमान विनोद जी , श्रीमान अमित कुमार जी , श्रीमान यदुवीर जी ,(पीटीआई) श्रीमती ललिता श्रीवास्तव (पुस्तकालय प्रभारी), श्री मती रेनू जी , श्री मती रूबी जी , विद्यालय के सभी छात्र कक्षा 1 से 8 तक (नामांकन – 216 ) उपस्थित रहे।
धन्यवाद।