कूट रचित तरीकों से फर्जी बैनामा,युवक गिरफ्तार

Riport By-सुरेन्द्र श्रीवास्तव

आधार कार्ड में पिता का नाम संशोधित कर के कूट रचित तरीकों से फर्जी बैनामा करने वाला वांछित अभियुक्त को थानाध्यक्ष हरैया शैलेश कुमार सिंह ने गिरफ्तार किया ।
परशुराम पुत्र लल्लन निवासी ग्राम माझा दलपतपुर थाना दुबौलिया द्वारा आधार कार्ड में पिता का नाम बदलकर कूट रचित तरीके से बैनामा किया गया था। वादी की तहरीर पर मुकदमा अभियोग पंजीकृत किया गया था।
अभियुक्त परशुराम पुत्र लल्लन निवासी ग्राम माझा दलपतपुर थाना दुबौलिया जनपद बस्ती, हाल मुकाम आलापुर उपरहार थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या का निवासी है
अभियुक्त पर अपराध संख्या- 347/22धारा419,420,467,468,471 आईपीसी थाना हरैया जनपद बस्ती में वांछित अभियुक्त परशुराम पुत्र लल्लन निवासी ग्राम माझा दलपतपुर थाना दुबौलिया ने पूछताछ में बताया गया कि मैं आधार कार्ड में पिता का नाम को संशोधित कर के कुटरचित तरीके से जमीन का फर्जी बैनामा करता हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!