रायसेन जिले
सुल्तानपुर के अखाड़े बने आकर्षण का केंद्र नगर सुल्तानपुर मै दशहरा के दिन चल समारोह निकाला गया जिसमें सुल्तानपुर के अखाड़े बाजों ने ढोल नगाड़ों के साथ अपने अपने अखाड़े निकले जिसमे श्री हनुमानअखाडा,बजरंग अखाडा और जय माँ काली अखाडा के अखाड़े बाजों ने हैरत करने बाले प्रदर्शन ने सबका मन मोह लिया इन अखाड़े बाजो ने ढोल नगाड़ों की धुन पर अपने कर्तब्य दिखाये और पूरे चल समारोह मै आकर्षण का केंद्र बने यह चल समारोह श्री राम जानकी मंदिर से नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ दशहरा मैदान पहुँचा