धौलपुर, राजस्थान
दिनांक 19 एवम् 20 दिसंबर 2022
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, नरेगा में कार्य कर रही महिलाओं हेतु स्वास्थ्य जांच कैम्प का अयोजन।
पीरामल फाउंडेशन के सदस्य शिवानी सैनी (गांधी फेलो) एवम् शेख नज़ीर (गांधी फेलो) के सहयोग द्वारा सैंपऊ खंड के तसिमो पंचायत एवम् पंचायत मूसलपुर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय तथा स्वयं सहायता समूह की सभी महिलाओं के लिए एक दिवसीय एनीमिया जांच तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन वहां उपस्थित स्वास्थ्य केंद्र वा उनके स्टॉफ तथा स्वयं सेवक युवाओं के सहयोग से सफतापूर्वक सम्पन्य कराया गया।
शिविर में स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर विकास जी, डॉक्टर दीक्षित जी, एएनएम ऋतु शर्मा तथा ममता, प्रयोगशाला सहायक संजय, मानवेन्द्र भास्कर, सहायक दुर्गेश उपस्थित रहें। शिविर में लगभग 81 बालक एवम् बालिकाओं, 70 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, 44 नरेगा की महिलाएं, 16 युवाओं ने भाग लिया। इस कैंप में सभी का सामान्य स्वास्थ परीक्षण जैसे – हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, वज़न, लंबाई आदि की जांच कराई। शिविर में पीरामल फाउन्डेशन धौलपुर टीम के प्रोग्राम लीडर संतोष उपाध्याय जी, मार्गरेट जी भी उपस्थित रहें। केन्द्र के एएनएम ऋतु जी एवम् ममता जी ने साझा किया कि उन्हें इस परीक्षण शिविर में महिलाओं वा अन्य की उपस्थिति से संतुष्टि हुई एवम् भविष्य में ऐसे शिविर महिलाओं के अच्छे स्वस्थ्य के लिए आयोजित होते रहने चाहिए।