कोटा खातोली मुकेश गोस्वामी
असत्य पर सत्य की हुई जीत रामलक्ष्मण ने किया रावण का वध
कोटा खातोली मैं श्री पंचमुखी हनुमान जी मंदिर प्रांगण में हर साल की भांति इस साल भी रावण पुतला दहन करने का छोटा आयोजन हुआ जिसमें राम लक्ष्मण सीता व गणेश जी के रूप में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी एवं धार्मिक कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभु श्री राम श्री हनुमान जी की आरती उतार कर रावण का दहन कार्यक्रम प्रभु श्रीराम के तीरों से पुतला दहन करवा कर राक्षस रूपी रावण का दहन किया गया परंपरा को बनाए रखने के लिए सरकार के आदेश की कोरोना पालना में छोटी आतिशबाजी के साथ रावण का पुतला दहन किया गया एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी रही रावण दहन कार्यक्रम में।