बलात्कारियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा की मांग

 

खामही दलित नाबालिग छात्रा सामुहिक दुष्कर्म कांड में अन्य धाराओं के साथ एससी/एसटी एक्ट व अपहरण की धाराओं के तहत शीघ्र प्राथमिकी दर्ज कर सभी ब्लातकारियों को शीघ्र गिरफ्तार करने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर आज उत्पीड़न विरोधी अभियान के बैनर तले हजारों की संख्या में समाज के सभी वर्गों के महिला/पुरुष प्रदर्शनकारियों ने चनेया बाजार किशुनपुर से आक्रोशपूर्ण नारेबाजी करते हुए विशाल विरोध मार्च निकालकर कर किशुनपुर में गगनभेदी नारों के साथ सभी ब्लातकारियों को शीघ्र गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा देने की मांग किया।
घंटों आक्रोशपूर्ण जन प्रदर्शन व आक्रोशपूर्ण नारेबाजी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए आन्दोलनकारियों ने मिडिल स्कूल किशुनपुर के प्रांगण में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु की अध्यक्षता में विशाल प्रतिरोध सभा कर जिला प्रशासन को चेत जाने की चेतावनी दी।
सभा का संचालन सूंठा पंचायत के पूर्व मुखिया लक्ष्मण राम ने किया।

सभा में भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव नागमणि रजक, प्रदेश सचिव रामकुमार रवि,भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह,बौद्ध महासभा झारखण्ड के महिला प्रदेश अध्यक्ष सुषमा बौद्ध, झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय महासचिव सदीक अंसारी, केन्द्रीय सचिव लेस्लीगंज की पूर्व पार्षद निर्मला कुमारी,सगुना पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी फ़िरदौस बानो, भाकपा माले के पाटन/पड़वा सचिव पवन विश्वकर्मा,माले नेता श्रवण विश्वकर्मा,विनय राम बैद्य,भीम आर्मी के सीता राम,कुन्दरी की छात्रा पुष्पा कुमारी,अंजली कुमारी,सत्यावती कुमारी,सतौवा की पूर्व मुखिया सरोज रानी,जेकेएम के केन्द्रीय महासचिव विश्वनाथ राम, मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र अध्यक्ष प्रदीप राम,पूर्व पार्षद सुरज मोची, रसोईया संघ के विजय विश्वकर्मा , जेकेएम के केन्द्रीय सचिव नईम अख्तर,आईटी सेल के कलीम अंसारी,आईसा के रंजीत सिंह, शहाबुद्दीन अंसारी,हुल झारखण्ड क्रांति दल के राजेन्द्र राम, रविदास महासभा लेस्लीगंज के अध्यक्ष सरयु राम,महासभा के पाटन अध्यक्ष मधुकांत लाल रवि,महासभा के पड़वा अध्यक्ष देवराज राम व जयमंगल राम,राम किशुन राम, भीम आर्मी के पलामू जिलाध्यक्ष शशिरंजन ने सामुहिक ब्लातकार कांड की कड़ी निंदा करते हुए सभी पांच सूत्री मांगों को माननीय मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन से शीघ्र पूरा करने की मांग किया।

विशाल जन प्रतिरोध सभा को सम्बोधित करते हुए दलित अधिकार सुरक्षा मंच के प्रदेश संयोजक विनोद कुमार ने कहा कि पोक्सो एक्ट में नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म के मामले में फांसी की सजा का प्रावधान है।हम अभियान के सभी पांच सूत्री मांगों का समर्थन करते हुए पाटन में पहली बार घटित नाबालिग दलित छात्रा के साथ सामुहिक दुष्कर्म कांड की कड़ी निंदा करते हुए एससी एसटी एक्ट में तमाम अभियुक्तों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग करते हैं।
अध्यक्षीय सम्बोधन में जेकेएम के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 3 जनवरी तक हमारी सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 4 जनवरी 2022 को समाहरणालय मेदिनीनगर का मुख्य गेट को जाम कर दिया जाएगा।
सभा के अंत में माननीय मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन में एससी एसटी एक्ट व अपहरण की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर सभी ब्लातकारियों को शीघ्र गिरफ्तार करने,फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दिलाने, पीड़िता के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी देने,उसके परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने व एससी परिवार से होने के बावजूद एससी एसटी एक्ट के तहत जानबूझकर प्राथमिकी दर्ज नहीं करनेवाले थाना प्रभारी पाटन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!