कांग्रेस सेवादल ने शहीदों को याद कर शहीद स्मारक पर किया झंड़ा वंदन

Riport By- साहिल

छिंदवाड़ा:- कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि आज स्थानीय शहीद स्मारक पर झण्डावंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छिंदवाडा कांग्रेस सेवादल बोर्ड समिति के सदस्य हेमबाबूसिंग राजपूत द्वारा झण्डावंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मे सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदो को नमन किया गया। उसके बाद ध्वज वंदना किया गया विदित हो कि झंड़ा वंदन कांग्रेस सेवादल की महत्वपूर्ण गतिविधि है। ध्वज वंदना का आयोजन हर माह के अंतिम रविवार को होता है। ध्वज वंदना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र प्रेम की भावना को निर्मित करना है राष्ट्रीयता इस भावना को जन-जन तक पहुंचाना और लोगों में राष्ट्रप्रेम के प्रति जागरूकता कराना भी है और यह परंपरा महात्मा गांधी जी के द्वारा 1929 में प्रारंभ की गयी थी। इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए कांग्रेस सेवादल द्वारा आज स्थानीय शहीद स्मारक पर शहीदों को याद करते हुए झण्डा वंदन किया गया। साथ ही स्थानीय शहीद स्मारक पर साफ-सफाई ना होने एवं देखरेख के अभाव मे पत्तियो, धूल, कचरे से शहीद स्मारक पूरा खराब हो गया है जिससे शहीदो का अपमान हो रहा है अतः कांग्रेस सेवादल ने यह मांग रखी है कि शहीद स्मारक मे त्वरित साफ-सफाई करवाकर रंग-रोगन कवराया जाए। आज के कार्यक्रम में रेश्मा खान, रिया सूर्यवंशी, बबीता सूर्यवंशी, शर्मिला परतेती, पूनम अहाके, मंगलवती भारती, सपना बंदेवार, पूर्णिमा आहके, सन्नो कुमरे, मुन्ना धुर्वे, सुनील पहाड़े, देवचंद जी, राजू विश्वकर्मा, अखलेश पवार, संतोष खातरकर, राजेश सूर्यवंशी, राजेश धुर्वे, शेषराव उईके, गजेन्द्र इंदौरकर, कमलेश वाईकर, अजय नागपुरे, राकेश मरकाम, हेमबाबूसिंग राजपूत, कन्हैया सिगोनिया, पंचम अमरोदे, दीपक घोरसे सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!