Ripoprt By-शेख मोईनुद्दीन
बैतूल में विजय दिवस मनाया गया इसके मुख्य अतिथि थे मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव जी भोपाल से , विजय दिवस इतिहास के पहले युद्ध के शहीदों की याद में मनाया जाता हैं ।
मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव जी ने बताया की यह उत्सव जिला बैतूल में ही पहली बार मनाया गया था और उसके बाद से पुरे हिंदुस्तान में मनाया जा रहा हैं ।
आर्मी बैतूल ब्लॉक इंचार्ज हरिशंकर जी ने बताया की यह युद्ध 03-12-1971 को शूरू हुआ था और 16-12-1971 को भारतीय सेना के जबाजो ने विजय प्राप्त की , बताया गया की भारतीय सेना ने मात्र 13 दिन में पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था ,
यहां युद्ध प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी जी एवं जनरल मनिक साह जी के नित्रत्व में लड़ा गया था ।
विजय दिवस की इस 51 वी वर्ष गाठ के मौके पर पूर्व सैनिक संघ जिला बैतूल ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और शहीद परिवार को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया साथ ही वीर नरियो का भी शाल श्रीफल से सम्मान किया ।।
बैतूल ब्लॉक इंचार्ज:- हरिशंकर जी :-
में अपनी सरहद पर दुश्मन को आने ना दुंगा
आभी जाएं तो वापस जाने ना दुंगा ,
जान देदुंगा वतन तेरी मोहब्बत में
पर में तिरंगे पर कभी आच आने ना दुंगा ।।