आज वर्तमान में पिछड़े, दलित एवं वंचित एवं अल़्पसंख्यक समाज में सिर्फ और सिर्फ व्यक्तिवादी, परिवारवादी, जातिवादी, वंशवादी, क्षेत्रवादी पार्टियां बनी है

रेहराबाजार,(बलरामपुर)
आज वर्तमान में पिछड़े, दलित एवं वंचित एवं अल़्पसंख्यक समाज में सिर्फ और सिर्फ व्यक्तिवादी, परिवारवादी, जातिवादी, वंशवादी, क्षेत्रवादी पार्टियां बनी है

 

, और अधिकांश दलों में आजीवन राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए है, एेसे दलों से न ही राष्ट्रीय स्तर की राजनीति सम्भव है, और न ही सर्वसमाज की राजनीति सम्भव है। सभी लोग सिर्फ समस्याओं का रोना रो रहे है, और वर्तमान सत्ता की नीतियों से पीड़ित है किंतु बहुसंख्यक समाज अपनी समस्याओं के प्रति उदासीन हैं। लोकतंत्र में लोकतांत्रिक राजनीति के माध्यम से ही राज्य और केन्द्र की सत्ता हासिल हो सकती और राज्य एवं केन्द्र की वित्तीय एवं शासकीय शक्तियों का उपभोग करके जनहित और लोक कल्याण के कार्य किए जा सकते हैं और इसी से सबको एक समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजी-रोटी, रोजगार की व्यवस्था और सभी के लिए समता, समानता और बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है। आज पूरे देश में शोषित, दलित, वंचित के बीच व्यक्तिगत, परिवारवादी, वंशवादी, जातिवादी पार्टियां विद्यमान है। जिनसे संपूर्ण बहुसंख्यक समाज राजनीतिक और सांस्कृतिक रूप से विकसित नहीं हो रहा है। इन्हीं समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए आज लखनऊ में रामाधीन सिंह उत्सव भवन बाबूगंज के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐसे लोकतांत्रिक दल की स्थापना हो जिसमें व्यक्तिवाद, परिवारवाद, जातिवाद, वंशवाद, क्षेत्रवाद की कोई गुंजाइश न हो, और बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के सभी पदों का एक निश्चित कार्यकाल निर्धारित हो, जिसमें विभिन्न जाति, विभिन्न क्षेत्रों, विभिन्न प्रांतों, विभिन्न धर्मो के लोग को सभी पदों पर समान अवसर मिल सकें। अभी इस मुहिम की शुरुआत की गई है और भविष्य में दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की एक लोकतांत्रिक पार्टी की जल्द शुरुआत एवं घोषणा की जाएगी। कार्यशाला की शुरूआत सम्यक पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 तपेन्द्र प्रसाद जी ने की। कार्यशाला का समापन मा0 वी. पी. सिंह जी ने किया। कार्यशाला का संचालन मा0 सतीश सचान जी ने किया। इस दौरान विभिन्न राजनीति दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सामाजिक संगठनों के संरक्षक एवं समर्थक मौजूद रहें और अपने विचार रखें।
R 9 भारत पेहर बाजार,बलरामपुर रिपोर्टर नंदलाल श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!