गया के टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी हुई बेपटरी, ART रवाना, कई ट्रेनों के बदले गए रूट ।

गया के टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी हुई बेपटरी, ART रवाना, कई ट्रेनों के बदले गए रूट ।

गया से सुरेश निखर की रिपोर्ट्स:–

  गया:—-धनबाद रेलमंडल के कोडरमा से गया आ रही मालगाड़ी टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की सुबह बेपटरी हो गई । ये घटना सुबह के 3 बज कर 15 मिनट मे घटी ।

 

मालगाड़ी के तीन वैगन के बेपटरी होने के बाद अप और डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. मंगलवार की अहले सुबह लगभग 3 बजकर 15 मिनट मे सीपीसी नामक मालगाड़ी कोडरमा से गया आ रही थी. इसी दौरान टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के समीप यह मालगाड़ी पटरी से अचानक उतर गई ।

घटना के बाद गोमो और गया से दुर्घटना राहत यान (ART) को घटनास्थल पर भेजा गया है. वहीं रेल कर्मचारियों द्वारा बेपटरी हुए वैगनों को पटरी पर लाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है ।

मालगाड़ी बेपटरी होने की सूचना के बाद गोमो स्टेशन पर हावड़ा-मुंबई मेल को रोका गया है. वहीं कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. बताया जा रहा है कि  दोपहर या फिर शाम तक रेल परिचालन सामान्य होने की संभावना है.

रद्द ट्रेनों को छोड़कर अपने प्रारंभिक स्टेशन से 26.12.2022 को प्रस्थान करने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन वाया गोमो-धनबाद प्रधान खंटा- कुलटी- झाझा-पटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर किया गया है.

इन गाड़ियों के बदले गए रूट

13009- हावड़ा योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस
12311- हावड़ा कालका मेल
12938- हावड़ा गांधीधाम एक्सप्रेस
12825- रांची आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
22307- हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस
12321- हावड़ा छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस
12987- सियालदह अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ।

 

जबकि दो ट्रेनों का किया गया रद्द जिनमें
13305/13306- धनबाद डेहरी ऑनसोन धनबाद इंटरसिटी
13553- आसनसोल वाराणसी एक्सप्रेस ।

धनबाद मंडल के कोडरमा-गया रेलखंड के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर आज 27.12.2022 को  03.15 बजे प्वाइंट संख्या 51/AB अप लाइन पर मालगाड़ी के 03 वैगन के अवपथन के कारण अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है । गोमो  एवं गया से दुर्घटना राहत यान पहुंच चूका है, इस बात की जानकारी वीरेन्द्र कुमार

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हाजीपुर ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!