Riport By-राघवेंद्र सिंह
राजाखेड़ा उपखंड के गांव देवखेड़ा में विवादित हनुमान स्थल को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है मंगलवार को महंत गणेश दास जी महाराज के नेतृत्व में बजरंग भक्त मंडल के बैनर तले बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार राजाखेड़ा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने बताया कि विगत दिनों गांव देवखेड़ा में धार्मिक स्थल पर से हनुमान जी महाराज को पुलिस बल से भय फैलाकर थाना राजाखेड़ा में लेकर आने से हनुमान भक्तों में गहरा असंतोष है तथा धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है उन्होंने मांग करते हुए बताया कि देवखेड़ा में जिस स्थान पर कूड़ा घर का निर्माण प्रस्तावित है उसे तत्काल निरस्त किया जाए क्योंकि उक्त स्थान प्राचीन काल से भूमिया का स्थान रहा है जहां सदा से पूजा-अर्चना होती रही है इसी के साथ पास में ही जाटव समाज का देवीय स्थान है और धौलपुर-राजाखेड़ा लिफ्ट कैनाल की बिल्डिंग है जिसमें कर्मचारी अपनी ड्यूटी को अंजाम देंगे. ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने मांग की है कि हनुमान जी महाराज को ससम्मान सर्वसम्मति एवं संत महात्माओं के निर्देशन में पुनः स्थापित करने हेतु तत्काल आवश्यक कदम उठाया जाए वहीं मंदिर एवं धार्मिक स्थलों पर आनन-फानन में की जाने वाली कार्यवाही से असंतोष फैलता है इसलिए भविष्य में इस प्रकार की कार्यवाही बिना आमजन को विश्वास में लिए कदापि नहीं की जाए.लोगों ने मांग की है कि भू माफियाओं द्वारा ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिका राजाखेड़ा में बेशकीमती जगहों पर अतिक्रमण कर अरबों रुपए की संपत्ति खुर्द-बुर्द की गई है जिसमें बड़े-बड़े राजनेता भी शामिल है जिसकी जांच कराकर ऐसी भूमि सरकारी एवं सामुदायिक कार्यों के लिए सुरक्षित की जाए.ज्ञापन देने वालों में बजरंग भक्त मंडल अध्यक्ष गणेश दास महाराज के साथ सुरेश भारती पूर्व विधायक मनोरमा सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.