ग्राम केरपानी, दादु ढाना, और जामु ढाना मे( भैसदेही तहसील , बैतूल )में डिलीस्टिंग रेली के लिए सधन जन संपर्क अभियान भाजपा अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष श्रीमान सीताराम चढोकारजी ने किया !पुनः डीलिस्टिंग रैली का हो रहा आगाज
!
धर्मांतरित जनजातियों को
अनुसूचित जनजाति की सूची वाला आरक्षण समाप्त करने की मांग की। जनजातिसुरक्षा मंच द्वारा बताया गया कि 1970 में बिहार (अबझारखंड) के जनजाति नेता एवं
तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री स्व.
कार्तिक उरांव द्वारा तत्कालीन
प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इस
बावत एक आवेदन दिया गया था।इस बात को पूरे 50 वर्ष बीतगए, लेकिन इस मुद्दे पर कोई निर्णयनहीं लिया गया। यहां तक कि उसआवेदन को न तो लोकसभा पटलपर रखा गया और न ही उसे खारिज
किया गया। बल्कि उसे ठंडे बस्ते मेंडाल दिया गया। मंच ने ज्ञापन में बताया कि महामहिम राज्यपाल के माध्यम से यह मुद्दा सरकार को पुनः याद दिलाना आवश्यक हो गया है। जनजाति सुरक्षा मंच के संयोजक डॉ महेंद्र सिंह काला सिंह चौहान जी ने बताया तहसील स्तरीय डीलिस्टिंग , भैसदेही, भीमपुर , शाहपुर एवं घोडाडोंगरी में होने जा रही है यह डीलिस्टिंग रेली धर्मानत्रित आदिवासियों को अनुसूचित जनजाति सूची से बाहर करने के लिए (मतलब की जाति प्रमाण पत्र निरस्त करना ) याने (के ही डीलिस्टिंग करने ) के संबंध