बोकारो जिला से!
REPORT BY – मो. इस्तियाक अहमद
बोकारो जिला पेटरवार थाना अंतर्गत चलकरी के जंगलों में दिनदहाड़े चल रहा है अवैध कोयले का धंधा।
वही बताते चलें की पेटरवार थाना अंतर्गत चलकरी मे अवैध कोयले की खरीदारी की जा रही है। ट्रैक्टर, बैल गाड़ियों, साइकिल,मोटरसाइकिल से कोयला खरीद कर इकट्ठा किया जाता है।इतने मात्रा में कोयले की खरीदारी की जा रही है कि प्रत्येक दिन दो से तीन एलपी ट्रक में भरकर अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है। आए दिन ऐसे खबरें सुनने को मिलते हैं लेकिन आज तक प्रशासन इस पर लगाम नहीं लगा पाई है ! आखिर क्या कारण है जो इतने बेखौफ हो गए हैं कोयला माफिया।