रिपोर्टर by- प्रमोद बबेले
लोकेशन ललितपुर
। दरअसल वे मध्यप्रदेश के अशोक नगर में यादव महासभा के एक कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए दिल्ली से सताब्दी एक्सप्रेस से ललितपुर आये इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने स्टेशन जाकर उनका भव्य स्वागत किया इसके उपरांत धर्मेंद्र यादव सपा कार्यालय में नेताओ कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे वहां सभी से मुलाकात कर संछेप में कार्यकर्ताओं के सामने अपनी बात रखी और कहा कि इस दुराचारी सरकार के आगे झुकना नहीं है सभी को एक जुट होकर सभी मतभेद भुलाकर पार्टी हित में जनता की सहायता करना है आने बाले नगर निकाय चुनाव में सभी को मेहनत कर अपने प्रत्यशी को विजयी बनाना है ।।
ललितपुर से R9 भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्टर प्रमोद बबेले की रिपोर्ट