घोर नक्सल ग्राम ग्वालगुण्डी में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन

 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदया अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती नेहा पाण्डे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में थाना प्रभारी साल्हेवारा रामनरेश यादव एवं थाना स्टाॅफ के द्वारा थाना साल्हेवारा क्षेत्रान्तर्गत के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम ग्वालगुण्डी में सामुदायिक पुलिसिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में ग्राम ग्वालगुण्डी, सिंगबोरा, चोभर, कोपरो, भठली, बगारझोला, आमाटोला के बैगा जनजाति एवं अन्य नागरिकगण उपस्थित हुए सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यक्रम में ग्राम ग्वालगुण्डी आने वाले प्रथम अधिकारीं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया का ग्राम ग्वालगुण्डी के बैगा जनजाति के लोगो के द्वारा पुष्पहार, बैगा नृत्य से स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम में राउत नाच एवं बैगा जनजातियो द्वारा अपनी नृत्य का आयोजन किया गया एवं उक्त नृत्य में स्वंय श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय द्वारा नृत्य में शामिल होकर नृत्य किया गया एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा द्वारा बैगा जनजाति के लोगो एवं आम नागरिको से रूबरू होते हुए उनसे उनकी समस्याओ के संबंध में जानकारी लिया गया एवं शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान हमर बेटी हमर मान के तहत महिलाओ का कुर्सीदौड़ का आयोजन किया गया बाद सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम ग्वालगुण्डी, सिंगबोरा, चोभर, कोपरो, भठली, बगारझोला, आमाटोला, के वृद्ध महिला एवं पुरूषो को कम्बल तथा ग्राम ग्वालगुण्डी एवं सिंगबोरा के समाज के लोगो को सामाजिक बर्तन टब, गंजा, कड़हाई, छोटे बच्चो को स्वेटर, एवं खिलाड़ियो को क्रिकेट कीट, व्हालीबाॅल, कैरम बोर्ड व अन्य खेल सामग्री श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा वितरण किया गया बाद वनांचल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बालक बालिकाओ जो दसवी एवं बारहवी में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये है तथा घोर नक्सल प्रभावित ग्राम ग्वालगुण्डी के नवोदय विद्यालय में चयनित बालिका कु0 शालिनी मरकाम एवं कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले समाज सेवक श्री दिनेश बोरकर, गणेश धुर्वे, चन्द्रभूषण यदु एवं ग्राम के पटेल व अन्य लोगो को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित बच्चो एवं गणमान्य नागरिको को बिस्किट, चाॅकलेट एवं भोजन व्यवस्था का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 300 से 400 लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!