REPOT BY – आनंद कुमार दुबे – पलामू
पाटन प्रखंड सभागार में चल रहे सरकार के जन योजना अभियान के तीन दिवसीय संसाधन दल GPFT प्रशिक्षण का सेकंड फेज का उद्घाटन पाटन प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया प्रशिक्षण का संचालन प्रखंड समन्वयक अमित चौबे के द्वारा किया गया.वर्ष 2022- 23 में पंचायत में कल्याणकारी योजनाओं पर बीडीओ, प्रमुख,मास्टर ट्रेनर,के द्वारा पंचायत के सभी पंचायत सेवक, मुखिया से नमित दो वार्ड सदस्य, जेएसएलपीएस, जलसाहिया, स्वास्थ सहिया,मनरेगा मेठ को प्रशिक्षण दिया गया बताया गया कि ग्राम स्तर पर की योजनाओं को प्राथमिकता दें. सभी तरह की योजनाएं पंचायत स्तर पर क्रियान्वयन किया जाय,जो योजना ग्राम सभा में चयन होगा उसी वार्षिक योजना पर काम किया जाएगा हर गांव में पेय जल स्वच्छता, शौचालय, इत्यादि योजना पर दो सहिया काम करेंगी, पंचायत के सतत विकास सशक्त के 9 विषय पर बताया गया. प्रशिक्षण के मौके पर प्रशिक्षक कुमार अनूप, प्रधान सहायक मृत्युंजय सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी कामेश्वर महतो, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी निर्मल कांत ठाकुर, जे एसलपीएस के बीपीओ अमित कुमार, मोबिलाइजर, शक्ति शंकर गुप्ता उपस्थित थे।