*खम्भे से बांध कर युवक को मारने संबंधी वायरल वीडियो से संबंधित 06 अभियुक्तों को थाना पचपेड़वा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

बलरामपुर

*खम्भे से बांध कर युवक को मारने संबंधी वायरल वीडियो से संबंधित 06 अभियुक्तों को थाना पचपेड़वा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

महिला मित्र से मिलने गए युवक को खंभे से बांधकर पिटाई किए जाने के मामले में पचपेड़वा पुलिस आई एक्सन में।

बलरामपुर से ब्यूरो रिपोर्ट सुशील श्रीवास्तव

थाना पचपेड़वा पुलिस टीम द्वारा खम्भे से बांध कर युवक को मारने संबंधी वायरल वीडियो के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 05/2023 धारा 147/ 323 /341 /504 /506 आईपीसी पंजीकृत था, मुकदमे से सम्बन्धित 06 अभियुक्तो 1. संजय यादव पुत्र रामललित उम्र 22 वर्ष 2.सरोज पुत्र केशव राम प्रजापति उम्र 25 वर्ष 3.छिस्सन पुत्र बुद्धराम उम्र 45 वर्ष 4. दिनेश उर्फ बरखू पुत्र केशवराम उम्र 32 वर्ष 5. अ0अजीज उर्फ जंगली महतो पुत्र जमादार उम्र 50 वर्ष 6. कमलेश कुमार गुप्ता पुत्र जोखू लाल गुप्ता उम्र 50 वर्ष नि0गण ग्राम बड़गौ थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

आपको बता दें की मुकदमा वादी सोनू गुप्ता पुत्र कन्हैयालाल निवासी बडगांव थाना पचपेड़वा अपने महिला मित्र से मिलने उसके घर गया था जिसका गांव वालों व आसपास के लोगों द्वारा विरोध किया गया था। तथा खम्भे में बांध कर मारा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!