बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पलटी, ड्राइवर सहित दो लेवर हुए बुरी तरह जख्मी…

REPORT BY- कुमार चंदन,प्रतापपुर/चतरा।

प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सिल्दाहा में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई है। जिससे सवार ड्राइवर सहित दो उपचालक हुए बुरी तरह से जख्मी। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले जाया गया। जहां एक की उपचालक की गंभीर हालत देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र प्रतापपुर भेजा गया। ये पूरा मामल मंगलवार की शाम को तब घटित हुआ जबकि सिल्दाहा बाजार में बाजार सज्जी हुई थी। खैरियत रही की ये हादसा बाजार से निकलने के बाद हुआ। अन्यथा सील्दाहा बाजार में आए हुए लोगों के बीच एक बड़ी हादसा हो सकती थी। वही सूत्रों की माने तो ड्राइवर सहित दो लेवर नशे में धूत होकर सील्दाहा से भरही की ओर जा रहे थे। उसी बीच ये हादसा हुआ। वही पुलिस के मुताबिक सभी घायल व्यक्ति बिहार के गया जिले के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत कनडगड गांव निवासी बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!