पिकअप वाहन में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद तस्कर व चालक फरार।
============
रीपोर्ट by – मुखतार अंसारी बांका
चान्दन/बांका
चान्दन पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है बुधवार को इसी अभियान के तहत चान्दन पुलिस को भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ जिसमें 979.2 लीटर शराब के साथ एक टाटा 407 पिकअप वाहन को चेकिंग अभियान में धर दबोचा। चान्दन पुलिस को सफलता मिली है दरअसल चेकिंग के दौरान शराब से भरी पिकअप वाहन को जप्त कर तस्कर की छानबीन कर रही है। टाटा 407 पिकअप वाहन में मार्बल पत्थर के बीचो बीच शराब की पेटियों को छुपाकर तस्कर कटोरिया की तरफ जा रही थी। मध निषेध चेक पोस्ट करूआ पत्थर के पास पुलिस को शक हुआ जिससे चांदन पुलिस ने बेंहगा पुल के पास वाहन रोक कर तलाशी करने लगी जिसमें मौके पर चालक फरार हो गए। चालक को फरार हो जाने पर पुलिस को और शक बढ़ गई। वाहन को चानन थाना लाया गया जिसमें पार्टी स्पेशल विदेशी शराब 750 ML की 30 पेटी, 375ml की 50 पेटी एवं 180 ml की 30 पेटी कुल शराब 979.2 लीटर जप्त किया गया। चान्दन पुलिस तस्कर की छानबीन कर रही है।