भाटपार रानी देवरिया स्थानीय तहसील सभागार में बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह बहुत ही भव्य रुप से मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाटपार रानी के यशस्वी विधायक सभाकुँवर कुशवाहा विशिष्ट अतिथि उप जिला अधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय तथा पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य राजकुमार शाही व चकबंदी अधिकारी राम अवध यादव उप निबंधन अधिकारी उदेन्द्र नाथ रहे । शपथ ग्रहण कार्यक्रम यशस्वी विधायक सभा कुंवर के द्वारा संपन्न हुआ कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने माननीय विधायक जी से तहसील परिसर में अधिवक्ता भवन तथा उप निबंधन कार्यालय को तहसील परिसर में निर्माण कराने की मांग की गई विधायक सभा कुमार कुशवाहा ने सभी अधिवक्ता गणों को यह आश्वासन दिया कि मैं आप लोग की मांग को बताया कि अगर मेरे फंड से बनता है तो मैं अवश्य ही आप लोग की मांग को पूरा कर दूंगा जो नियमानुसार होगा मैं अवश्य करूंगा उप जिलाधिकारी भाटपार रानी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता और बेंच का संबंध बहुत ही निकटतम संबंध होता है और यह संबंध हमेशा बरकरार रहे मैं या मेरे तहसील के सभी अधिकारी यह अवश्य प्रयास करेंगे बार और बेंच का संबंध हमेशा मृदुल रहे तथा सभा को संबोधित करते हुए पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य राजकुमार निधि अपने संबोधन शब्दों में कहा कि अधिवक्ता सिर्फ यहां ही नहीं पूरे विश्व में जगमगाता हुआ संगठन हैं मैं इस संगठन को तथा इस संगठन के पदाधिकारी को बधाई देता हूं उक्त अवसर पर ओम प्रकाश यादव अधिवक्ता सुनील सुनील कुमार पांडे राम नगीना सिंह ओमप्रकाश प्रजापति सतीश यादव चंद्रशेखर सिंह चंद्रभान सुनो अधिकारी चंद्रचूर तिवारी देवता शरण तिवारी रामप्रवेश उपाध्याय ओम प्रकाश उपाध्याय सुशील ओझा बृजेश श्रीवास्तव राणा सिंह राठौर राणा सिंह पटेल आदि उपस्थित रहे ।