सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से विधायक तुलसीपुर ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
R 9 भारत बलरामपुर ब्यूरो सुशील श्रीवास्तव
बलरामपुर। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के संबन्ध में जनमानस के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से 05 जनवरी, 2023 से 04 फरवरी, 2023 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जायेगा।
इस क्रम में प्रथम दिन आज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, बलरामपुर में मा0 विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल द्वारा यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानमानस के प्रति जागरूकता लाये जाने हेतु प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना/उद्घाटन किया गया। उन्होंने उपिस्थत लोगो को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमें सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं मंे कमी लायी जा सके। इस दौरान विधायक तुलसीपुर द्वारा मौजूद जनमानस एवं स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गयी।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविन्द कुमार यादव द्वारा लोगो को संबोधित करते हुये अपील किया कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें। नवयुवक बच्चे 18 वर्ष की आयु पूर्ण किये बिना वाहन न चलायें। कोहरे के समय वाहन धीमी गति से चलाये तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगायें।
इस अवसर पर सी ओ यातायात ज्योति श्री द्वारा उपस्थित जनमानस से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की तथा यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविन्द कुमार यादव, सीओ यातायात ज्योतिश्री, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन निगम बी0के0 वर्मा, आर0 आई0 प्रदीप कुमार , परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण व रोडवेज के चालक/परिचालक एवं स्कूली बच्चे, आमजनमानस मौजूद रहे।