M.P.V.M. बुरहानपुर ने विश्व ब्रेल दिवस मनाया

Riport By-विनोद सोनराज

मध्य प्रदेश विकलांग मंच बुरहानपुर द्वारा दिनांक 4 जनवरी 2023 को विश्व ब्रेल दिवस (श्री लुई ब्रेल जी की जयंती) के अवसर पर होटल हाईराइज के डायमंड हाल बुरहानपुर में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें दिव्यांग जनों द्वारा विभिन्न प्रकार की कलात्मक प्रस्तुति दी गई लुई ब्रेल जी के जीवन पर आधारित कविता का पाठ किया इसी के साथ कुशल पाठक द्वारा लुई ब्रेल जी का जीवन परिचय दिया गया। इस कार्यक्रम डॉक्टर सुबोध बोरले, मनोज लधवे, ओम चोकसे, गजेंद्र पाटिल, मनोहरलाल आसवानी, श्रीचंद पोहानी, रूपचद कीर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती विमला भंडारी जी ने की। मंच के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र भंडारी जी ने ब्रेल लिपि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ओम चोकसे द्वारा दिए अपने भाषण में ऑर्केस्ट्रा टीम हेतु जरूरी सामान खरीदने के लिए मंच को 1 लाख रुपए की धनराशि दिए जाने की बात कहीं। इस अवसर पर दिव्यांग जोड़ों का सम्मान किया रितेश संत एवं दीपाली संत को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंच के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!