प्रतापगंज प्रखंड़ क्षेत्र के चिलौनी दक्षिण पंचायत स्थित वार्ड 10 के सरदार टोला में रविवार को दो बजे रात में आग लगने से छह परिवार के 6 घर सहित 7 लाख से अधिक की सम्पति जल कर राख हो गई। आग की घटना में पौने तीन लाख नगदी सहित एक दर्जन से अधिक बकरियाँ भी जलकर मर गई। आग लगने का सही अंदाजा किसी को नहीं लग रहा है। कोई अलाव की चिंगारी तो कोई बिजली के सॉर्ट सर्किट को कारण बता रहे हैं। आग तकरीबन दो बजे रात में लगी। उस वक्त सभी लोग सो रहे थे।आग सबसे पहले मसोमात मुगीया देवी के घर में लगी । आग लगते ही मुगीया देवी की नींद खुली तो देखा घर में तेज आग लगी हुई है।
आग देखते हीं वह घर से बाहर आकर हल्ला मचाने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक छह परिवार के लोग जान बचाकर घर से बाहर आते आग ने आसपास के सभी घरों को अपने लपेट में ले लिया।देखते हीं सब कुछ जल कर राख कर दिया। जानकारी अनुसार मसोमात मुगीया देवी और उसके दो पुत्र छोटू सरदार और संतोष सरदार के चार घर सहित एक लाख अस्सी हजार नगद सहित घर में रखे जेवरात, घान, गेहूं, चावल और सारा सामान जल गया। आग में उसकी चार बकरियां भी जल कर मर गई। बबीता देवी राजू सरदार का दो घर सहित 39000 हजार नगदी सहित घान, गेहूं, चावल और बेटी की शादी के लिए रखे सोना चांदी के जेवरात सहित सारा सामान और 4 बकरियाँ भी जल कर मर गई। रतनी देवी छबीलाल सरदार का एक घर सहित 30000 हजार नगदी, जेवरात, अनाज और घर का सारा सामान जल गया है। सीता देवी नरेश सरदार का दो घर सहित 25000 हजार नगद और अनाज, जेवरात जल गया। आग में 3 बकरियाँ भी जलकर मर गई। नजर के सामने धूधू कर जल रहे घर और सम्पति से पीडित परिवार के सामने खाने रहने की समस्या खड़ी हो गई है।
आग की खबर लगने से सीओ अबू आमिर ने सीआई को आग से हुई क्षति का आकलन के लिए घटनास्थल पर भेजा है।