शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
दामजीपुरा/भीमपुर ब्लॉक के दामजीपुरा शांति समिति की बैठक हुई संपन्न शांति समिति की बैठक ग्राम पंचायत दामजीपुरा में रखी गई जिस में उपस्थित मोहदा थाना टीआई एवं चौकी प्रभारी सरपंच एवं उपसरपंच एवं पंच और शांति समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष उपस्थित थे टीआई द्वारा उन्हें समझाइश दी की गांव में एसी कोई भी गतिविधि आए तो उसे आप लोगों को शांति पूर्ण ग्राम सभा में निपटाये यदि नहीं माने तो पुलिस को सूचना दे सकते हैं एवं दो पहिया वाहन वाले को हेलमेट लगाना अनिवार्य है और दारू पीकर वाहन ना चलाएं हर चालक के पास लाइसेंस होना जरूरी है जिसके पास लाइसेंस नहीं है वह लाइसेंस बनवा ले शांति समिति की बैठक में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कई महिलाएं अध्यक्ष भी है एवं गांव में शांति बनाए रखें यही मेरी आशा है
जिसमें ग्राम दामजीपुरा बोरकुंड बिरपुरा भाड़गाड़ देशली बटला कला झरना बटकी चीरा खुरदा धावड़ा जावरा मैतपुर झक्कास केकड़ीया कला एवं दामजीपुरा के ग्रामीण उपस्थित रहे