पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन का चाँदआगमन

संवाददाता मध्य प्रदेश
साहिल

MN-8878420082

पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन का चाँदआगमन


नगर परिषद चाँद में आज मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन का आगमन हुआ। नगर के विकास का जायजा लेने एवं जनसंपर्क के उद्देश्य से श्री बिसेन नगर चाँद में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। अपनी मजाकिया शैली के साथ अपने अनुभव को साझा कर जनप्रतिनिधियों और आम जनमानुस से रुबरु हुए । अपने उदबोधन में श्री बिसेन ने कॉलेज पहुँच मार्ग बनाने की घोषणा की एवं नगर परिषद अध्यक्ष दानसिंह पटेल से कहा कि आप रोड स्टीमेट तैयार करवाइए जल्द ही राशि उपलब्ध कराई जावेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौधरी चंद्रभान सिंह, पंडित रमेश दुबे, ठाकुर दौलतसिंह ,नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर दानसिंह पटेल, उपाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, मंडल अध्यक्ष कामेंद्रसिंह ठाकुर,श्रीमति कामिनी शाह ,श्रीमति प्रीति विसेन, अरुण जैन, डॉ विजेंद्र सिंह ठाकुर, सरुप पटेल,सरपंच संघ के अध्यक्ष ईश्वर पटेल, वीरेंद्रसिंह पटेल ,संदीप पटेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष सविता सोनी , सभापति शीला चौहान, शर्मिला पाटिल, रितिका गढेवाल सहित जनप्रतिनिधिगण एवं आम जनसमुदाय सम्मलित हुआ । अपने मधुर शब्दो से कार्यक्रम का संचालन युवामोर्चा अध्यक्ष आदित्य ठाकुर एवं कार्यक्रम का समापन महामंत्री बनवारी माहोरे एवं अमित चौधरी ने आभार व्यक्त कर किया। इसके बाद श्री विसेन बिछुआ में आयोजित कार्यक्रम में समिलित होने प्रस्थान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!