कोटा खातोली मुकेश गोस्वामी
मोबाइल की दुकान में चोरों ने किया चोरी का प्रयास लोहे की सीट लगी होने से बच गया चोरी होने से लाखों रुपए का सामान
कोटा बूढ़ादीत 5 दिसंबर। बड़ोद कस्बे में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने मोबाइल की दुकान मैं चोरी की नियत से गड्ढा कर दिया गनीमत यह रही कि दुकान की दीवार पर लोहे की सीट लगी होने के कारण चोरों को सफलता नहीं मिली।
दुकानदार सत्यनारायण मेहरा ने बताया कि शनिवार को रोज की तरह वह दुकान बंद करके घर चले गए सुबह उनके छोटे भाई राजेंद्र मेहरा ने दुकान खोली तो पीछे से उजाला नजर आया पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए दीवार पर एक गहरा गड्ढा बना हुआ था कई साल पहले भी उनकी दुकान में चोरी हो गई थी इसलिए दीवार पर लोहे की सीट लगवा रखी थी जिससे चोरों को चोरी करने में सफलता नहीं मिली