बहुजन समाज पार्टी का जिला स्तरीय बैठक हुई।
REPOTER BY – ब्यूरो रिपोर्ट
हजारीबाग।
आज दिनांक 09/01/23 हजारीबाग जिले के परिसदन भवन में बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि बसपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता रहे।साथ ही साथ राजन मेहता ने कहे की बसपा के तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को 2024 मे लोकसभा चुनाव के लीये कमर कसकर तैयार रहना है ।अन्य दल कांग्रेस,भाजपा, जे एम एम छोड़कर हाथी का दामन थामे ।शामिल होने वाले नैंसी देवी, सारिक राजा खान, कोशिला देवी, गणेशी देवी, सरिता कुंवर, रीना कुंवर, पप्पू खान, चंद्रिका दास इत्यादि लोगों को माला पहना कर स्वागत करते हुए इस बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग जिला अध्यक्ष शीला देवी ने की ।इस बैठक में 2 जॉन को ऑर्डिनेटर संतोष रविदास जी, सतनारायण मेहता, बादल खान, देवेंद्र प्रसाद, रामचंद्र मेहता एवं हजारीबाग जिला के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।