थाना सुठालिया मे करीब डेढ साल से फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार

REPOTER BY – बृजमोहन सूर्यवंशी

थाना सुठालिया मे करीब डेढ साल से फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार

 

जिले मे महिलाओं पर अत्याचार करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया है कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी थानों पर दर्ज की जावे और कडी कार्यवाही की जावे। उक्त आदेश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद (रापुसे) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर (रापुसे) के द्वारा थाना प्रभारी सुठालिया को ऐसे आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी तारतम्य मे दिनांक 21.09.2021 को ग्राम नादनपुर निवासी 22 वर्षीय फरियादिया ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 12/04/2021 को सेनाबाई तंवर निवासी ग्राम नादनपुर की मुझे बहला फुसला कर अपने साथ ले गई और राधेश्याम तंवर, राकेश, रवि, निवासी ग्राम नादनपुर दरियावसिह तंवर निवासी मोहनपुरा कालोनी राजगढ(ग्राम नलखेडा),कमल सिह तंवर निवासी ग्राम गोडी तह. मनोहरथाना जिला झालावाड, अजबसिह तंवर निवासी ग्राम पिंडौला तह. मनोहरथाना, मुकेश तंवर निवासी ग्राम नादनपुर, अर्जुनसिह तवर निवासी ग्राम पिडौला, सुनीताबाई तंवर निवासी ब्यावरा, रंजीतसिह तंवर निवासी ग्राम नादनपुर, सौदानसिह तंवर निवासी ग्राम नादनपुर, अमृत दांगी निवासी ग्राम पगारा , कल्याणसिह तंवर निवासी ग्राम नादनपुर सभी ने मेरे साथ महीनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया और मुझे जान से मारने की धमकी दी। फरियादिया की रिपोर्ट पर से आरोपीगणों के विरुद्ध थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 413/2021 धारा 366, 376(2)(N), 376(D), 342, 344, 506, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये गये और पूर्व मे प्रकरण के 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था एवं अन्य आरोपीगण घटना दिनांक से ही फरार है जिनका लगातार तलाश की जा रही थी। प्रकरण के फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सुठालिया उनि मोहरसिह मण्डेलिया द्वारा एक टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा प्रकऱण मे आरोपूी दरियाबासिंह तंवर निवासी ग्राम नलखेड़ा थाना राजगढ़ को मुखबिर सूचना पर मोहनपुरा कालोनी से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया । प्रकरण के अन्य फरार आरोपियो की तलाश की जाकर शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुठालिया उनि मोहरसिह मण्डेलिया व आर प्रदीप और और आर नरेंद्र थाना कोतवाली राजगढ़ की महत्वपूर्व भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!