चुनालोमा में पिछले 10 वर्षों से शासकीय भूमि में की गयी अतिक्रमण जल्द ही हटेगा

भीमपुर ब्लाक के ग्राम चुनालोमा में पिछले 10 वर्षों से शासकीय भूमि में की गयी अतिक्रमण जल्द ही हटेगा

REPOTER BY – इदरीश विरानी

दामजीपुरा/चुनालोमा में पिछले 10 वर्षों से कुन्दनलाल व चिरोंजीलाल का शासकीय भूमि में कब्जा रहा यह तक कि खसरा नम्बर 863 में जिसमें आदिवासी समुदाय का आराध्य देव मेघनाथ बाबा का भी स्थल है, जहां पर कुन्दनलाल के पुत्र राजेन्द्र राठौड़ द्वारा सागौन के पौधे भी लगाया गया
और खसरा नम्बर 871 व 874 में जो बड़े झाड़ का जंगल है वह पर स्वयं के मवेशियों के लिए चारा हेतु घास लगाकर कब्जा कर लिया
एवं खसरा नंबर 870 में अपनी कृषि कार्य हेतु उपयोग कर रहा है
पिछले 2016 में ग्रामीणों द्वारा पंचनामा भी बनाया गया ताकि वह भूमि गांव वालो को मिल सके ताकि वह बाजार व मेघनाथ मेला संचालित कर सके
लेकिन 2019 से ग्रामीणों व आदिवासी संघटनो के माध्यम से लगातार आवदेन पर आवेदन लगाने पर दिनांक 9/01/2023दिन सोमवार को प्रशासन द्वारा भूमि सीमांकन कर ग्रामीणों को न्याय दिलाया व अवगत कराया कि यह सब शासकीय भूमि है
अब प्रशासन से निवेदन है कि जल्द से जल्द से अतिक्रमण हटवाकर ग्रामीणों को सौप दिया जाए ताकि वह साप्ताहिक बाजार व फागुन मेला संचालित कर सके
अगर मेघनाथ मेला से पूर्व अगर कब्जा नही मिलता है तो जयस संघटन के द्वारा आंदोलन कर प्रशासन के सहयोग से कब्जा लिया जाएगा
प्रशासन के सहयोग के लिए आदिवासी सामाजिक संगठन सामने आए जिसमें जयस जिला महामंत्री शम्भुगोंड़ धुर्वे, महेन्द्र परते सामाजिक कार्यकर्ता बैतूल, जयस ब्लॉक महामंत्री भीमपुर महेश्वर कवड़े, जयस आईटी सेल भीमपुर इन्द्रकुमार उईके, जयस ब्लॉक उपाध्यक्ष भीमपुर विनोद धुर्वे, जयस ब्लॉक कोषाध्यक्ष भीमपुर संदीप काकोड़िया, पवन उईके, सुंदर उइके, कैलाश उईके, दशरथ राठौर, ईश्वर राठौर, गोटिया राठोर, एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!