तिकारी दूत अमर सहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी के मूर्ति की सुंदरीकरण हेतु अहम बैठक की गई।

बिहार लेनिन क्रांतिकारी दूत अमर सहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी के मूर्ति की सुंदरीकरण हेतु अहम बैठक की गई।

REPOTER BY – भरत शर्मा

 

आज दिनांक 10/01/ 2023 दिन मंगलवार को पड़वा मोड़ सहदेव नगर में लगे बिहार लेनिन क्रांतिकारी दूत अमर शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी के मूर्ति के समक्ष इनकी सुंदरीकरण हेतु एक अहम बैठक कर एक कमेटी का गठन किया गया ।जिसमें सर्वसम्मति से दिलीप मेहता जी को इस कमेटी के संयोजक के रूप में चुना गया। सभी लोगों ने एक साथ बैठक कर कहा की हमारे समाज के क्रांतिकारी विचार रखने वाले जगदेव बाबू के विचार को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी तत्पर हैं ।और इसकी सुंदरी करण में जो भी खर्च होगा हम सभी मिलकर इसका सहभागी बनेंगे। उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया की सुंदरीकरण के लिए सहयोग राशि कमेटी के संयोजक माननीय दिलीप मेहता के पास जमा होगा। इस मौके पर राष्ट्रीय मौर्य सेना के महासचिव रवि रंजन मेहता,ओम प्रकाश मेहता, शशि मेहता ,अनिल मेहता, विकास मेहता, प्रदीप मेहता सोनू मेहता, हरि मेहता,प्रमुख मेहता, विश्वास महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!