रेहरा बाजार (बलरामपुर) पेहर चौकी प्रभारी द्वारा ग्राम मोहमद नगर ग्रिट गांव मे बेचूडीह पुरवा मे जरुरत मंदो को कम्बल का बितरण शमसाद अली चौकी प्रभारी पेहर बाजार द्वारा किया गया इस कार्य से जहाँ जरुरत मंद लोगो को ठंड से राहत मिली वही श्री शमशाद अली के इस सराहनीय कार्य से पुलिस के प्रति लोगो का विस्वाश बड़ा है इस भीषण ठंडी में कंबल पाकर लोग बहुत ही खुश हुए और चौकी प्रभारी को आशीर्वाद दिया इनके इस सामाजिक कार्य का आस पास के गावों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।