बाड़ी(धौलपुर)-
स्वामी विवेकानंद जयंती पर साईकिल रैली का किया आयोजन
रैली में युवा, बुजुर्ग महिलाओं व बच्चो ने लिया भाग,
रैली को पत्रकार प्रमोद मुदगल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,
स्वामी विवेकानंद के नारों के साथ मुख्य बाजारों में होते हुये निकाली गई साइकिल रैली,
आदर्श विधा मंदिर विधालय पर विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर रेली का हुआ समापन,
भारत विकास परिषद की शाखाओं द्वारा आयोजित की गई थी रैली,
परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉक्टर शिवदयाल मंगल के नेतृत्व में हुआ रैली का आयोजन । प्रमेन्द्र विधोलिया R9भारत रिपोर्टर बाड़ी धौलपुर