report by – इदरीश विरानी
भीमपुर में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह
आयोजक : भीमपुर नगरवासी ग्रामवासी समस्त गायत्री परिवार
ॐ भूर्भुव स्व: तत्सवितुर्वरेंयं भर्गो देवस्य धीमहि धियोयोन: प्रचोदयात् मंत्रों से गूंजेगा भीमपुर
दामजीपुरा/भीमपुर ब्लॉक मुख्यालय पर समस्त गायत्री परिवार विकासखंड शाखा भीमपुर के द्वारा पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ वेदमाता गायत्री की नवनिर्मित नव चेतना केंद्र एवं गायत्री माता की मूर्ति की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा की जाएगी जिसके उपलक्ष में भंडारा प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया है वही बताया गया कि सभी आसपास के ग्राम वासी नगर वासी धर्म प्रेमी बंधुओं गायत्री परिवार ने सादर आमंत्रित किया गया है 13/01/2023 दिन शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा एवं कलश पूजन एवं संदेश दोपहर 2:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक होगा 14/01/2023 दिन शनिवार देव पूजन गायत्री महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी प्रातः समय 8:00 बजे से किया जाएगा 15/01/2023 दिन रविवार गायत्री महायज्ञ संस्कार समापन एवं भंडारा प्रसादी वितरण दोपहर 12:00 बजे से किया जाएगा
बताया गया की कार्यक्रम स्थल नादा रोड भीमपुर में आयोजक समस्त ग्रामवासी गायत्री परिवार विकास खंड शाखा भीमपुर की ओर से किया जा रहा है