कानड। नगर में भव्य खाटू श्याम बाबा के कीर्तन में हजारों की संख्या में भक्त हुए भाव विभोर बाबा श्याम की भक्ति का ऐसा डंका बजा की हर कोई बाबा की भक्ति में झूमता दिखा। भजन गायक मनीष जी गर्ग जयपुर गायिका नम्रता कारवा मुंबई ने देर रात्रि तक बाबा की भक्ति के डोर में लोगों को बांधे रखा। बाबा श्याम के भजनों पर भक्त खूब झूमे बाबा का अलौकिक श्रंगार किया गया। छप्पन भोग लगाया गया। बाबा की ज्योत के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में भक्तो की कतार लगी।अपार जनसमूह ने श्याम परिवार कान ड की सफल कार्यक्रम के लिए सराहना की ओर बाबा खाटूधाम के जयकारे लगाए।