report by – विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
राजकीय आईo टीo आईo बरठीं में लगा एक दिवसीय डिजास्टर मैनेजमेंट शिविर
राजकीय आईo टीo आईo बरठीं में लगा एक दिवसीय डिजास्टर मैनेजमेंट शिविर
दिनांक 12/01/2023 को आईo टीo आईo बरठीं में एक दिवसीय डिजास्टर मैनेजमेंट शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में NDRF (National Disaster Response Force) के एक विशेष दल द्वारा आई टी आई के लगभग 141 ट्रेनीज को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया गया | इस टीम द्वारा सभी ट्रेनीज को आपदा आने पर कैसे रेस्क्यू करना है , सिखाया गया |
इस मौके पर उनके द्वारा यह बताया गया कि आपदा प्रायः एक अनपेक्षित घटना होती है, जो ऐसी ताकतों द्वारा घटित होती है, जो मानव के नियंत्रण में नहीं हैं। यह थोड़े समय में और बिना चेतावनी के घटित होती है जिसकी वजह से मानव जीवन के क्रियाकलाप अवरुद्ध होते हैं तथा बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान होता है। आपदाओं के घटित होने का कारण प्राकृतिक या मानवजनित हो सकता हैं! प्राकृतिक आपदा के प्रमुख कारण भूकंप, ज्वालामुखी, भूस्खलन, बाढ़, चक्रवात, मरुस्थलीकरण, रेगिस्तानी क्षेत्रों में विषम जलवायु दशाएं आदि हैं! इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य श्री भीम दास , समूह अनुदेशिका श्रीमती राजो देवी , आई टी आई के समस्त स्टाफ सदस्य और ग्राम पंचायत बरठीं (धरोटी) के प्रधान , व् ग्राम पंचायत के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे |