विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को ग्रामीणों ने क्यों सौंपा ज्ञापन
REPOTER BY – रोहित पाराशर
सैपऊ चंबल परियोजना के वाटर स्टोरेज सप्लाई प्रोजेक्ट कैथरी ग्राम पंचायत के गांव गोगली रूध शिवा चेक और किसानों की खातेदारी की करीब 900 बीघा जमीन में बन रहे प्रोजेक्ट के विरोध में ग्राम पंचायत के सरपंच अजय कांत शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने इस प्रोजेक्ट को दूसरे स्थान पर बनवाने की मांग को लेकर बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया किसानों का करीब 50 वर्ष से कब्जा है और जिसकी पेनल्टी भर रहे हैं और कुछ काश्तकारों का मामला उपखंड कार्यालय वही बड़ी तादाद में किसानों की खातेदारी की जमीन भी इस प्रोजेक्ट में जा रही है जिससे किसानों के लिए अनार का संकट भी पैदा हो जाएगा इसी मामले को लेकर दूसरे स्थान पर बनवाने की मांग की है इस दौरान ज्ञापन में राम प्रकाश शर्मा, राजेश शर्मा, वीरेंद्र परमार, राज सिंह परमार, अमरनाथ शर्मा, राधेश्याम शर्मा, पिंकू शर्मा, गौरव परमार, विजय परमार, सत्य प्रकाश परमार और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे