शरद यादव के निधन पर किया गया लोकसभा का आयोजन
REPOTER BY – सराज उद्दिन मरकच्चो
मरकच्चो प्रखंड के कार्तिक एंड सुमित्रा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्वर्गीय शरद यादव के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उनके फोटो पर पुष्पमाला चढ़ाकर 1 मिनट का मौन धारण किया गया उसमें मुख्य रूप से मोहम्मद खलील अंसारी भुनेश्वर प्रसाद यादव अशोक दास अशोक यादव दर्जनों लोग शामिल थे इस राजनेता के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है यह व्यक्ति बहुजन शोषित दलितों अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा की आवाज उठाने वाले व्यक्ति थे